Home Sliderदेशनई दिल्ली

दिल्ली में यात्री ट्रेन का कोच पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली, 28 नवम्बर : पलवल-नई दिल्ली-गाजियाबाद यात्री ट्रेन मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) का एक कोच मंगलवार को ओखला स्टेशन के पास पटरी से उतर गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। 

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) नितिन चौधरी ने घटना के संबंध में बताया कि आज सुबह 9:45 बजे रेलगाड़ी संख्या 64055 पलवल-नई दिल्ली-गाजियाबाद मेमू के मोटर कोच से दूसरे कोच का पहिया ओखला स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गया। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली डिवीजन के डीआरएम और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे गए। 

SC का फैसला , सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर पद पर बने रहेंगे राकेश अस्थाना

उन्होंने बताया कि हादसे में कोई यात्री चोटिल नहीं हुआ है। दुर्घनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को ईएमयू नंबर 24901 सहित अन्य ट्रेनों के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त कोच के पहिये को लुकास जैक की मदद से वापस रेल ट्रेक पर चढ़ा दिया गया। इससे इस रूट पर ट्रेन परिचालन में अधिक परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि रेलवे पहिये के उतरने के कारणों की जांच कर रहा है और जल्द ही इसकी जानकारी साझा की जाएगी। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close