खबरेस्पोर्ट्स

दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को हराकर वेस्टइंडीज ने की 1-1 की बराबरी

सेंट लूसिया, 12 जून (हि.स.)। वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में एक-एक की बराबरी कर ली। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान टीम 37.3 ओवर में केवल 135 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से शेनन गैब्रियाल, कप्तान जैसन होल्डर और एश्ले नर्स ने दो-दो विकेट लिए।

इसके जवाब में शाई होप (नाबाद 48) और इविन लुईस (33) की दमदार पारियों की मदद से वेस्टइंडीज ने 39.2 ओवर में छह विकेट पर 138 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। शाई होप को उनकी नाबाद पारी के लिए मैच ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

अफगानिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान रहे। उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 10 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं गुलबदन ने पांच ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले राशिद खान (18 रन पर 7 विकेट) की रिकॉर्ड गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले वनडे में दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को 63 से शिकस्त दी थी।

Related Articles

Back to top button
Close