खबरेविदेश

न्यूयॉर्क में सहारा के दो होटलों की बिक्री की चल रही बातचीत

न्यूयॉर्क, 28 अगस्त : कानूनी और वित्तीय संकट से जूझ रहा सहारा समूह न्यूयार्क में अपने दो होटलों की अधिकांश हिस्सेदारी बेचने के लिए पश्चिम एशिया की कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है। इन होटलों में प्लाजा शामिल है जो एक समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति थी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के अनुसार, इनकी कीमत एक अरब डालर यानी 63-64 अरब रुपये आंकी जा रही है। विदित हो कि सहारा की न्यूयार्क के ड्रीम डाउनटाउन में 85 प्रतिशत तथा न्यूयार्क प्लाजा में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जब ट्रंप प्रोपर्टी क्षेत्र से जुड़े थे तो प्लाजा होटल उनका था।

उन्होंने दिसंबर, 1993 में अपना दूसरा विवाह मारला मैपल्स से इसी होटल मेंकिया था। पश्चिम एशिया की किन कंपनियों ने होटल खरीदने में रुचि दिखाई है, यह अभी पता नहीं चला है। लेकिन पूर्व में जिन कंपनियों ने इस सौदे में दिलचस्पी ली थी, उनमें कतर का सरकारी निवेश कोष और चीन तथा अमेरिका के कुछ निवेशक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
Close