खबरेदेशनई दिल्ली

पंजाब विस चुनाव : 9 फरवरी को होंगे 48 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान.

National.नई दिल्ली, 07 फरवरी= चुनाव आयोग ने पंजाब के 48 पोलिंग बूथों पर 9 फरवरी को पुनर्मतदान के आदेश दिये हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार पंजाब में अमृतसर लोकसभा की 16 पोलिंग बूथ, मजीठा विधानसभा के 12 पोलिंग बूथ, मोगा विधानसभा के एक पोलिंग बूथ, मुक्तसर के 9 पोलिंग बूथ, सरदूलगढ़ के 4 पोलिंग बूथ व संगरूर के 6 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के आदेश दिये हैं। यहां 9 फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

वहीं दक्षिण गोवा के मडगांव विधानसभा क्षेत्र स्थित एक्यूम में सरकारी प्राथमिक स्कूल मतदान केंद्र पर मंगलवार को पुनर्मतदान हो रहा है। इस केन्द्र पर मतदान सुबह आठ बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा। दोपहर 12 बजे तक यहां 46 प्रतिशत मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग ने इस केंद्र पर गत शनिवार को मतदान प्रक्रिया दोषपूर्ण पाए जाने पर बीच में ही मतदान रद्द कराकर मंगलवार को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया था। मतदान शुरू होने से पूर्व परीक्षण के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक मशीन में 50 मत डाले गए थे जिन्हें रद्द कर वास्तविक मतदान शुरू कराया जाना था। मतदान अधिकारियों द्वारा इन मतों को रद्द नहीं किया गया था।

ये भी पढ़े : सिखों पर चुटकुले बने या नहीं ,सुनवाई 27 मार्च को.

चुनाव आयोग के सचिव सुमित मुखर्जी ने गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया था कि पुनर्मतदान की लिखित सूचना सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अवश्य दी जाए। साथ ही इसका मीडिया में व्यापक प्रचार, तथा क्षेत्र में ढोल पिटवाकर सूचना देना सुनिश्चित किया जाए।

रविवार को चुनाव अधिकारियों से मिले आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र को छोड़कर शेष गोवा में राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 82.3 प्रतिशत मतदान हुआ। गोवा में 11 लाख 10 हजार मतदाता हैं तथा 251 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Related Articles

Back to top button
Close