Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबई

भाईंदर में 22 लाख किंमत का ‘पैंगोलिन’ की खाल जब्त , तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई :  भाईंदर के नवघर पुलिस ने 22 लाख किंमत की ‘पैंगोलिन’ की खाल को जब्त किया है। पुलिस ने इस मामलें में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच है।

‘पैंगोलिन’ एक सरंक्षित प्रजाति का वन्यजीव है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके खाल की बहुत मांग है। इसकी खाल का इस्तेमाल दवाई बनाने , काला जादू करने  और  सेक्स पावर की  गोली बनाने के लिए इस्तमाल किया जाता है। ‘पैंगोलिन’ एशिया और अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाए जाते है और इसकी खाल बहुत ही सख्त होती है।

/

Palghar Jila : वसई में आग लगने से तीन कंपनिया जल कर हुई खाक ,10 घंटे में 6 दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू…..

Related Articles

Back to top button
Close