खबरेबिहारराज्य

पटना के 14 नामी अस्पतालों को बंद करने का नोटिस जारी

पटना/एस. एच. चंचल

पटना। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने जैविक कचरे (जीव-चिकित्सा अपशिष्ट) का समुचित तरीके से प्रबंधन नहीं करने वाले अस्पतालों, होटल-रेस्टोरेंट, ईंट-भट्ठे, मिलों पर गाज गिरानी शुरू कर दी है। इसके तहत पर्षद ने गुरुवार को पटना के 14 बड़े अस्पतालों को बंद करने की नोटिस जारी की है। इसके अलावा पटना के सात और भागलपुर के एक अस्पताल को जैविक कचरा प्रबंधन में सुधार करने के लिए नोटिस जारी की है। पर्षद ने शहर के कई नामी होटल-रेस्टोरेंट और मैरिज हॉल के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
सात होटल व मैरिज हॉल संचालकों को भी नोटिस

राजधानी में जल प्रबंधन और ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण का दायित्व निर्वहन नहीं करने वाले सात होटल और मैरिज हॉल संचालकों को पर्षद ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें होटल राजस्थान, ममता रेस्टोरेंट, सत्कार इंटरनेशनल, होटल मयूर, होटल एस्टर और सम्राट इंटरनेशनल का नाम शामिल है।

एचपीसीएच सुगौली समेत मिलों को भी बंद करने का आदेश।
बोर्ड ने बायो फ्यूल इकाई एचपीसीएल लिमिटेड सुगौली को भी बंद करने का नोटिस जारी किया है। वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति के बिना संचालित सात राइस मिलों को बंद करने और चार मिलों को क्लोजर प्रस्ताव दिया गया है।

175 ईंट-भट्ठे बंद करने का फरमान

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर वायु प्रदूषण फैलाने वाले बिहार के 175 ईंट-भट्ठों को बंद करने का आदेश दिया है। पटना जिले के 71, मधुबनी के 39, मुजफ्फरपुर के 23, पूर्वी चंपारण के 21, पश्चिम चंपारण के 16, सारण के 3, सिवान और वैशाली जिले के एक-एक ईंट-भट्ठे को बंद करने का नोटिस दिया गया है।
इन अस्पतालों को बंद करने के लिए जारी की नोटिस
– आरोही हॉस्पिटल बेली रोड शेखपुरा
– रई नर्सिंग होम राजाबाजार
– सत्यम हॉस्पिटल शेखपुरा
– न्यू मैक्स केयर राजाबाजार
-गेटवेल हॉस्पिटल राजाबाजार
– महावीर वात्सल्य
– महावीर आरोग्य संस्थान कंकड़बाग
– पाटलिपुत्र डिवाइन हॉस्पिटल कंकड़बाग
– चाणक्य हॉस्पिटल कंकड़बाग
– अनुपमा हॉस्पिटल खजांची रोड
– पॉपुलर नर्सिंग होम अशोक राजपथ
-श्रीराम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर कंकड़बाग
– राजेंद्र नगर हॉस्पिटल
-अटलांटिस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल रूपसपुर बेली रोड 
इन आठ अस्पतालों को सुधार नोटिस
 -महावीर कैंसर संस्थान
-रूबन इमरजेंसी एसपी वर्मा रोड
– कुर्जी होली फैमिली अस्पताल
– जीवक हार्ट हॉस्पिटल कंकड़बाग
– अरविंद हॉस्पिटल अशोक राजपथ
– रामरतन हॉस्पिटल बाजार समिति
– सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड भागलपुर
-मेडिका मगध हॉस्पिटल राजेंद्र नगर पटना

Related Articles

Back to top button
Close