Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

पद्मावत विरोध: हिंसक घटनाओं को लेकर चार राज्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर

नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। फिल्म पद्मावत के विरोध के नाम पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ रहे लोगों से निपटने में नाकाम रहने पर राज्य सरकारों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस चलाने की मांग करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। याचिका तहसीन पूनावाला ने दायर की है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 29 जनवरी को सुनवाई करेगा।

याचिका में पूनावाला ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पद्मावत के विरोध के नाम पर कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा की जा रही है लेकिन राज्य सरकारें उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं। आज जब इस याचिका को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया गया तो कोर्ट ने इस पर 29 जनवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया। 

सुप्रीम कोर्ट अपने पहले के आदेश में राज्यों को कानून-व्यवस्था अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को रोकने की मध्यप्रदेश, राजस्थान और करणी सेना की याचिका को भी खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि कुछ संगठनों की धमकी पर हम सुनवाई नहीं कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close