Home Sliderखबरेमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रराज्य

परमिट धारक रिक्शा चालकों को अनुदान के लिए नहीं भरना है फॉर्म || सीधा खाते में पैसा भेरेगी सरकार

मुंबई. कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य में लॉकडाउन शुरु है. लॉकडाउन घोषित करने के समय ही सरकार ने परमिट धारक ऑटो रिक्शा चालकों को 1500 रुपये अनुदान देने की घोषणा की थी. सरकार की तरफ से कहा गया था कि राहत की राशि रिक्शा चालकों के बैंक खाते में जमा करवा दी जाएगी.जिसको लेकर कुछ संगठन परमिट धारक रिक्शा चालकों से मैन्यूली पद्धति से फार्म भरवा रहे हैं.

परिवहन आयुक्त कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि परमिट धारक रिक्शा चालकों को सानुग्रह राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा करने के लिए पोर्टल तैयार करने का काम चल रहा है.ऑनलाइन कार्यप्रणाली शुरु होने के बाद सभी संगठनों एवं रिक्शा चालकों को इसकी जानकारी दी जाएगी. आयुक्त कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि मैन्यूली फार्म भरने अथवा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close