खबरेबिहारराज्य

पश्चिमी चम्पारण के चनपटिया में बापू आपके द्वार कार्यक्रम की फोल्डर वितरण की समीक्षा किया–राज्य साधनसेवी मेरी एडलीन 

पटना, सनाउल हक़ चंचल-

बेतिया। प. चंपारण में महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षरांचल योजना और साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत टोला सेवकों, तालीमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक एवं प्रेरकों की बैठक का आयोजन बी० आर० सी० चनपटिया में किया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य साधनसेवी मेरी एडलीन और के ०आर० पी० हरेंद्र यादव ने किया। बैठक में बापू आपके द्वार कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम, शौचालय निर्माण, बिहार स्टूडेंट्स कार्ड योजना, केंद संचालन आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।

राज्य साधनसेवी मेरी एडलीन ने बापू आपके द्वार कार्यक्रम की फोल्डर वितरण की समीक्षा किया और साक्षरताकर्मियों को निर्देश दिया कि 11 नवंबर तक हरेक घर तक बापू के संदेश का फोल्डर पहुँचाया जाए। साथ ही केंद्र से जुड़ी नवसाक्षरों के घर शौचालय निर्माण और शौचालय का इस्तेमाल करने आदि का बढ़ावा दिया जाए, ताकि आने वाले समय में चनपटिया प्रखंड खुले में शौच मुक्त बन सके। के० आर० पी० हरेंद्र यादव ने स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, केंद्र के संचालन आदि के संबंध में जानकारी दिया। वही प्रखंड समन्वयक विनोद राम के द्वारा महापरीक्षा की समीक्षा, नए नवसाक्षरों की सूचि की तैयारी, लोक शिक्षा केंद्रों का अंकेक्षण के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दिया गया।

बैठक में रेणु देवी, आशमा ख़ातून, राबया ख़ातून, एसरन नाग, गीता देवी, रूबी ख़ातून, सिमरन ख़ातून, सबरुन ख़ातून, शम्भू राम, आमोद बैठा, राजकुमार बैठा, लक्ष्मण कुमार, अशोक राम, भोला नट, संजय कुमार, मो० इकबाल सहित प्रखंड के सभी टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवक और प्रेरक उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button
Close