Home Sliderखबरेबिहारराज्य

पांच डॉक्टरों की टीम करेगी लालू का इलाज

मुंबई (ईएमएस)। आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव को दिल और किडनी के इलाज के लिए बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उनके बड़े बेटे तेज प्रताप, बहू ऐश्वर्या और बेटी मीसा भारती मौजूद रहे। अस्पताल ने एक बयान में कहा, पांच डॉक्टरों की टीम में जनरल सर्जन, फिजिशियन, नेफरॉलजिस्ट, डायबेटॉलजिस्ट और कार्डियॉलजिस्ट शामिल हैं, जो मिलकर लालू की जांच कर रहे हैं और ट्रीटमेंट दे रहे हैं।

लालू को पिछले साल 23 दिसंबर को चारा घोटाले में जेल की सजा हुई थी। इसके बाद उन्हें लगातार चारा घोटाले के दो और मामलों में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई थी। स्वास्थ्य कारणों के चलते झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें छह हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है। पटना के इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मुंबई जाने की इजाजत दी। रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू की दोनों किडनी ठीक तरह से काम नहीं कर रही हैं। उनका ब्लड शुगर लेवल हाई है और वह भगंदर से पीड़ित हैं। लालू इससे पहले रांची के राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और दिल्ली के एम्स में इलाज करा चुके हैं। मुंबई के बाद लालू किडनी की बीमारी के इलाज के लिए बेंगलुरु जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Close