खबरेमहाराष्ट्रराज्य

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद || पालघर के डीएम ने 15 जिला परिषद के सदस्यों का || और 14 पंचायत समिति के सदस्यों की सदयस्ता को किया निरस्त

पालघर : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पालघर के डीएम डॉ .माणिक गुरसल ने ओबीसी आरक्षण के तहत पालघर जिला परिषद में चुनकर आये 15 सदस्यों का और इसके अंतर्गत आनेवाले 8 पंचायतसमिति के 14 सदस्यों का सदस्यता निरस्त कर दिया है ।

पालघर जिला परिषद – इनकी  निरस्त  हुई सदस्यता  

1)  निलेश भगवान सांबरे (23 – अलोंडे, विक्रमगड) (अपक्ष- राष्ट्रवादी कॉंग्रेस सहयोगी)
2) अनुष्का अरुण ठाकरे (23 – मोज, वाडा) (शिवसेना)
3) सुशील किशोर चुरी ( 18 – वणई, डहाणू) (शिवसेना)
4) सौ. ज्योती प्रशांत पाटील (6 – बोर्डी, डहाणू) (भाजप)
5) सौ. जयश्री संतोष केणी (11- कासा, डहाणू) (राष्ट्रवादी कॉंग्रेस)
6) सुनील दामोदर माच्छी (15- सरावली, डहाणू) भाजप
7) अक्षय प्रवीण दवणेकर (5- उधवा, तलासरी) माकप
8) हबीब अहमद शेख (28- आसे, मोखाडा) (राष्ट्रवादी कॉंग्रेस)
9) राखी संतोष चोथे, (29- पोशेरा, मोखाडा) (भाजप)
10) रोहिणी रोहिदास शेलार (31- गारगांव, वाडा) (राष्ट्रवादी कॉंग्रेस)
11) अक्षता राजेश चौधरी (33 – मांडा, वाडा) (राष्ट्रवादी कॉंग्रेस)
12)शशिकांत गजानन पाटील (34- पालसई, वाडा) (राष्ट्रवादी कॉंग्रेस)
13) नरेश वामन आकरे (35- आबिटघर, वाडा) (राष्ट्रवादी कॉंग्रेस)
14) विनया विकास पाटील (47- सावेरे एंबूर, पालघर) (शिवसेना)
15) अनुश्री अजय पाटील (48 – नंडोरे देवखाप, पालघर) (भाजप)

बता दे कि अभी 7 जनवरी 2020 को पालघर जिला परिषद और जिला परिषद के अंतर्गत आने वाली 8 पंचायत समिति के लिए मतदान हुवा था । और 8 जनवरी को इस चुनाव का चुनाव परिणाम घोषित किया गया था ।वही इस चुनाव के बाद सीटों के आरक्षण को लेकर कुछ लोगो ने इस आरक्षण लिस्ट का निरक्षण किया तो पता चला कि इस चुनाव में चुनाव प्रशासन के तरफ से एससी ,एसटी और ओबीसी के लिए सीटों पर 92.98 प्रतिशत आरक्षण घोषित किया गया है । जबकि कानून के हिसाब से 50 प्रतिशत से ज्यादा का आरक्षण नही दिया जा सकता ।

इस आरक्षण के खिलाफ व ओबीसी आरक्षण के तहत चुनकर आये लोगो का सदस्यता निरस्त करने लिए कुछ लोगो ने सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका (क्रमांक -180/2019 ) दायर किया गया था । इस रिट याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद 4 मार्च 2021 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के.कृष्णमूर्ति ने OBC आरक्षण के तहत चुनकर आए सदस्यों का सदस्यता निरस्त करने का और वि. भारत सरकार के बीच के आदेशाअनुसार 50 प्रतिशत आरक्षण रख कर फिर से चुनाव करवाने के लिए राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिया है ।

8 पंचायत समिति – इनकी  निरस्त  हुई सदस्यता  

पालघर पंचायत समिति –

1)मनीषा भरत पिंपळे (76- नवापूर)
2)तनुजा गिरीष राऊत (77- सालवड)
3)मुकेश प्रभाकर पाटील (83- सरावली अवधनगर)
4)वैभवी विजय राऊत (84- सरावली)
5)योगेश नारायण पाटील (87- मान)
6)निधी राजन बांदिवडेकर (88- शिगांव खूताड)
7)कस्तुरी किरण पाटील (89- बऱ्हाणपूर)
8)महेंद्र रत्नाकर अधिकारी (91- कांढाण)
9)सुरेश ठक्या तरे (106- नवघर घाटीम)

वसई पंचायत समिति —

10)नुजा अजय पाटील (109- तिल्हेर) सभापती
11)आनंद बुधाजी पाटील (107- भाताणे)

दहानू पंचायत समिति –

12)स्वाती विपूल राऊत (20- ओसरविरा)
13)अल्पेश रमण बारी (29- सरावली)

वाडा पंचायत समिति –

14)कार्तिका कांतीकुमार ठाकरे (64- सापने बुद्रूक)

चुनाव आयोग के आदेश के बाद पालघर के डीएम ने पालघर जिला परिषद में ओबीसी आरक्षण से चुनकर आए 29 सदस्यों का सदयस्ता निरस्त कर दिया ।अब जल्द ही इन सीटो पर फिर से चुनाव होने वाला है ,जिसकी घोषणा चुनाव आयोग जल्द कर सकता है  .

Related Articles

Back to top button
Close