खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर महिला सुधार गृह रेस्क्यू फाउंडेशन से 11 लडकिया फरार, फाउंडेशन ने देर से दर्ज करवाया मामला ,3 लडकियों को पुलिस ने पकड़ा

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर 26 जून :मुंबई से सटे पालघर जिला के बोईसर में रेस्क्यु फाउंडेशन नामक महिला सुधार गृह से बिभिन्न कार्यवाई में पकड़ी गई 11 लडकियो के फरार होने का मामला सामने आया है .इस घटना को करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद फाउंडेशन के लोगो ने मामला दर्ज करवाया .जिसके बाद मनोर की पुलिस निरीक्षक सिधवा जायेभाई ने अपने अधिकारियो और कर्मियों की सहयता से 3 लडकियों को पकड लिया है बाकि लडकियों की तलाश जारी है .

पालघर जिला के बोईसर नागझरी में एक प्राईवेट संस्था रेस्क्यू फाउंडेशन नामक महिला सुधार गृह चलाती है .इस फाउंडेशन को केंद्र व राज्य सरकार दोनों की मान्यता प्राप्त है .जिसमे मुंबई व आस पास क्षेत्रो में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई के दौरान डांस बार व अन्य जगहों से बिभिन्न मामलों में पकड़ी गई डांसर व देह व्यापार में पकड़ी गई महिलये और लडकियो को सुधार के लिए कोर्ट के आदेश के बाद इस फाउंडेशन में भेजा जाता है .साथ ही इसमें आनाथ लडकियों और महिलाओ को भी रखा जाता है .

बता दे की कई बार चर्चाओं में रहने वाला रेस्क्यू फाउंडेशन एक बार फिर 11 लड़कियों के अचानक लापता हो जाने के कारण चर्चा में है .बताया जा रहा है कि बिभिन्न मामलों में पकड़ी गई 11 लडकियो को कोर्ट के आदेश के बाद सुधार के लिए इस फाउंडेशन में रखा गया था . लेकिन मंगलवार को रात करीब 4 बजे यह लडकिया अचानक इस फाउंडेशन से गायब हो गयी .

इस घटना को हुए करीब 12 घंटा बीत जाने के बाद फाउंडेशन की तरफ से लडकियों के मिशिंग का मामला दर्ज करवाया गया .इसके पहले भी इस फाउंडेशन से दर्जनों लडकिया भाग चुकी है जिसे देखते हुएफाउंडेशन पर और कई गंभीर आरोप लग चुके है लेकिन फाउंडेशन के लोगो की लम्बी पहुँच और सबूत के आभाव कारण कुछ नहीं हुआ जिसके कारण इनके हौसले बुलंद है .

आगे पढ़े : दलाली को रोकने का अभियान है डिजिटल इंडिया: पीएम मोदी

Related Articles

Back to top button
Close