Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

पूर्वोत्तर में ब्रीफकेस की जगह विकास राजनीति लेकर आई मोदी सरकार: शाह

– कहा- क्षेत्र का विकास मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

नई दिल्ली (ईएमएस)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों में विकास की कमी के लिए पिछली कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में शांति और प्रगति का सूत्रपात किया और यहां का विमर्श अब बदलकर ब्रीफकेस राजनीति से विकास राजनीति हो गया है। पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के तीसरे सम्मेलन को संबोधित करने के बाद शाह ने ट्वीट किया कि इस क्षेत्र का विकास मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए एक केंद्रीय मंत्री विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए हर पखवाड़े पूर्वोत्तर की यात्रा करता है। पूर्वोत्तर आजादी के बाद पीछे क्यों रह गया. यह कांग्रेस सरकारों के कुकृत्यों और भ्रष्टाचार के कारण हुआ। भाजपा और उसके सहयोगी दल जो नेडा के घटक हैं, मिजोरम को छोड़कर इस क्षेत्र के सभी अन्य राज्यो- असम , अरुणाचल प्रदेश , मेघालय , त्रिपुरा , मणिपुर , नगालैंड और सिक्किम में सत्ता में हैं।

जीएसटी लागू होने से बाबा रामदेव की कंपनी को हुआ करोड़ों का नुकसान

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 2014 के बाद पूर्वोत्तर में शांति देखने को मिली है और ऐसा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण हुआ है। इस क्षेत्र के लोग यहां का विकास चाहते हैं जो विरोधियों के मुंह पर तमाचा है। अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी शासन के दौरान राज्य राज्य की आय 900 करोड़ से लेकर 1600 करोड़ हो गई तो वहीं बांग्लादेश की तरफ से घुसपैठ और हथियारों की अवैध खरीद पर भी लगाम लगा। उन्होंने कहा कि हाईवे को बनाने के लिए कई करोड़ो रुपए खर्च किए गए जिससे लोगों की पहुंच बांग्लादेश के बंदरगाहों तक हो सके. यहां पैदा हुए माल अब आसानी से बाहर जा सकते हैं जिससे लोगों को फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button
Close