खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पूर्व डीवाईएसपी का अपहरण करने वाले तीन अपहर्ता गिरफ्तार, साढ़े चार करोड़ रुपये बरामद

बड़ी कामयाबी : पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का पीछा करके पूर्व डीवाईएसपी बसवराज चोकीमट को सकुशल छुड़ा लिया 

मुंबई, 20 जून (हि.स.)। रत्नागिरी के कराड से पूर्व डीवाईएसपी बसवराज चोकीमट का साढ़े चार करोड़ रुपये के साथ अपहरण करने वाले तीन अपहर्ताओं को पुलिस ने मंगलवार की देर रात में अपनी हिरासत में ले लिया है। मुंबई-गोवा महामार्ग पर कुछेक किलोमीटर तक रत्नागिरी पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का पीछा करके इस गिरोह को पकड़ लिया और नगदी भी बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के ज्ञानयोगी शिवकुमार स्वामी शुगर कारखाना के कर्मचारियों के साथ करार करने के लिए मंगलवार की दोपहर में कराड़ आए थे। उनके साथ पूर्व डीवाईएसपी चोकीमट भी थे| उनके पास साढ़े चार करोड़ रुपये थे। अपहरणकर्ताओं ने एक होटल से डीवाईएसपी का अपहरण कर लिया और रुपये लेकर चलते बने। जानकारी मिलने के बाद रत्नागिरी पुलिस ने संगमेश्वर, राजापुर-देवरुख में नाकाबंदी कर दी और एक स्कार्पियों का पीछा करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया और उनके चंगुल से पूर्व डीवाईएसपी को छुड़ाते हुए साढ़े चार करोड़ रुपये भी बरामद कर लिया है। इसके बाद रत्नागिरी पुलिस ने तीन अपहर्ताओं के साथ साढ़े चार करोड़ रुपये की नगदी को मंगलवार की देर रात में कराड़ पुलिस को सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व डीवाईएसपी के अपहरण की खबर के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना होते हुए सांगली, सातारा, सोलापुर और रत्नागिरी की पुलिस को एलर्ट कर दिया और रत्नागिरी पुलिस ने आरोपियों के साथ नगदी को बरामद कर लिया।

Related Articles

Back to top button
Close