खबरेदेशनई दिल्ली

होली पर चलेंगी ये 4 स्पेशल ट्रेन.

National. नई दिल्ली, 17 फरवरी=  रेलवे ने होली और त्योहार की छुट्टियों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए चार विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है।

रेलवे ने आनंद विहार से पटना और कटिहार के लिए दो तथा फिरोजपुर से कटिहार के लिए एक और दिल्ली से गोरखपुर के लिए एक विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04412/11 आनंद विहार-पटना समर स्पेशल गाड़ी आनंद विहार से 9 और 11 मार्च को पटना के लिए चलेगी। वापसी सेवा 10 और 12 मार्च को आनंद विहार के लिए चलेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 04416/15 आनंद विहार-दरभंगा समर स्पेशल गाड़ी 11 मार्च को दरभंगा के लिए चलेगी। वापसी में यह 12 मार्च को दरभंगा से रवाना होगी। वहीं होली के मौके पर रेलगाड़ी संख्या 04602/01 फिरोजपुर-कटिहार स्पेशल गाड़ी 10 मार्च को फिरोजपुर से रवाना होगी। वापसी सेवा 14 मार्च को चलेगी।

ये भी पढ़े : शशिकला को सीएम पद की शपथ दिलाने से रोकने वाली याचिका को SC ने किया बंद.

उन्होंने बताया कि होली पर गोरखपुर के लिए भी विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। यह रेलगाड़ी आनंदविहार से 10,12,15 और 17 मार्च को चलेगी। वापसी सेवा गोरखपुर से 9,11,14 और 16 मार्च को चलेगी।

Related Articles

Back to top button
Close