Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

प्रधानमंत्री ने जनधन के खाते खुलवाए, SBI इन्ही खातो को इस तरह करा रहा हैं बंद !

नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन योजना में करोड़ों बैंक खाते खोलने के लिए गरीब-गुरबों को प्रोत्साहित किया। सरकारी सहायता बैंक खाते के माध्यम से ही देने को कहा गया था। सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक खातों में जमा राशि पर न्यूनतम बैलेंस नहीं होने पर उनके खातों पर जमा राशि काटकर जीरो करके खातों को बंद कर रहा है। जिन खातों में कोई पैसा जमा नहीं हुआ, उन खातों को बंद करके अलग श्रेणी में रख दिया है।

क्या सोमवार को मोदी सरकार गिर जाएगी ,या फिर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा है विपक्ष ?

सूचना अधिकार कानून के तहत चंद्रशेखर गोंड ने जो जानकारी मांगी थी। उसमें बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2017 से 30 जून 2017 तक 3 करोड़ 88 लाख 74,000 बैंक खातों से 235 करोड़ रुपए की वसूली न्यूनतम बैलेंस नहीं होने के कारण वसूल की गई है जिन खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं था स्टेट बैंक ने उन खातों को नान ऑपरेटिव खातों में तब्दील कर दिया है। जिसके कारण अब खातेदारों को सरकारी सहायता भी नहीं मिल पा रही है। सूचना अधिकार कानून के तहत चंद्रशेखर गौड़ को यह जानकारी स्टेट बैंक के डीजीएम स्तर के अधिकारी पीके मोहंती ने दी है।

Related Articles

Back to top button
Close