Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

नीरव मोदी मामले में भारत को हांगकांग से जवाब का इंतजार

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत ने हांगकांग से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले के आरोपी नीरव मोदी को गिरफ्तार करने का आग्रह किया है। खबर है कि आभूषण कारोबारी नीरव मोदी इस समय हांगकांग में रह रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हांगकांग के अधिकारियों से जवाब मिलने का इंतजार किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा हमने हांगकांग में अधिकारियों से नीरव मोदी को भारत को सौंपने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया भारत और हांगकांग के बीच भगोड़े अपराधियों को सौंपने को लेकर समझौता है। हमें अभी उनके जवाब का इंतजार है।

कुमार ने यह भी बताया कि वहां स्थित भारतीय मिशन के मुताबिक न्याय विभाग भारत की ओर से मोदी की गिरफ्तारी के अस्थायी आदेश की मांग की जांच कर रहा है। हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक को 12,600 करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरापी हैं। उनके ऊपर 1,300 करोड़ रुपये के और फर्जीवाड़े का आरोप है। इससे पहले संसद को सूचित किया गया था कि नीरव मोदी हांगकांग में हैं।

Related Articles

Back to top button
Close