Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी ‘भाई दूज’ की बधाई

12110dli-bhai_doojनई दिल्ली, 21 अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों ने उत्सव ‘भाई दूज’ के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। आज देशभर में भाई दूज का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भाईदूज एक प्रमुख हिंदू त्योहार है। महिलाएं अपने भाइयों के लंबे और समृद्ध जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने बधाई संदेश में कहा, “भाई दूज के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।” भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, “भाई-बहन के असीम प्रेम व अटूट रिश्ते को समर्पित भाई दूज के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।”

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, “भाई और बहन के बीच स्नेह का पवित्र बंधन और भी मजबूत हो। भाईदुज के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं।” 

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री कैबिनेट हरसिमरत कौर बादल ने कहा, भाईदूज के शुभ अवसर पर बधाई। भाइयों और बहनों द्वारा साझा किए गए प्यार के बंधन को यह दिन और मजबूत करे। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close