Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

फिर से सीपीआई महासचिव बने सुधाकर रेड्डी

नई दिल्ली (ईएमएस)। एस. सुधाकर रेड्डी तीसरी बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव चुने गए। सर्वसम्मति से उनका चुनाव इस पद के लिए हुआ।

वहीं जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार को राष्ट्रीय परिषद में जगह मिली है। 23वीं पार्टी कांग्रेस में रेड्डी के सर्वसम्मति चुनाव से पहले 125 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद का भी चुनाव किया गया। इसमें जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को शामिल किया गया। दो बार लोकसभा के सदस्य रह चुके रेड्डी पहली बार 2012 में भाकपा महासचिव बने थे।

रेड्डी तो बिना किसी विरोध के फिर से चुन लिए गए, लेकिन सीपीआई की शीर्ष निर्णय लेने वाली इकाई में केरल से 15 सदस्यों के चयन में वरिष्ठ सदस्य सी. दिवाकरन का नाम सूची में शामिल नहीं किए जाने से कुछ अवरोध नजर आया। सीपीआई की राज्य इकाई पार्टी के सचिव कनम राजेंद्रन एवं वरिष्ठ नेता केई इस्माइल के धड़ों के बीच बंटी हुई है। राष्ट्रीय परिषद में छह नए सदस्यों को शामिल किया गया। यह सभी राजेंद्रन के प्रति निष्ठा रखने वाले माने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close