खबरेबिहारराज्य

बखरी में घाट की सफाई के दौरान डूबने से बच्ची की मौत, सांखू गांव की घटना,पसरा मातम

पटना, सनाउल हक़ चंचल-

बेगूसराय : परिहारा ओपी क्षेत्र के बहुआरा पंचायत स्थित गीदरा चौर में छठ घाट की सफाई के दौरान डूबने से संगीता कुमारी (14 वर्ष) की मौत हो गई. मृतका गांव के संतोष राम की पुत्री व वार्ड दो की सदस्य भुखली देवी के बहन की बेटी बताई जा रही है.

घटना के समय संगीता चौर में छठ घाट बना रही थी. घाट की साफ-सफाई के बाद वह स्नान करने लगी. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चली गई. सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा मशक्कत के बाद शव को पानी से निकाला.

इधर खबर के मिलते ही बखरी सीओ विक्रम भाष्कर झा, परिहारा ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रमुख तुलसी तांती, मुखिया रंजीत कुमार आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की बाबत पूछताछ की तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. सीओ ने आपदा के तहत चार लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा की.

वहीं मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार की राशि तत्काल मुहैया करायी. ओपी पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ ने छठ के मौके पर अर्घ्य के दौरान पूरी सावधानी बरतने की अपील आम लोगों से की है.

Related Articles

Back to top button
Close