उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

बस स्टैंड पर बने होटलों व दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा

झांसी, 23 फरवरी (हि.स.)। होली का पर्व नजदीक आते ही खाद्य विभाग टीम सक्रिय हो गई। शुक्रवार को टीम के एक दर्जन अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर बस स्टैंड परिसर में एक दुकान और होटल पर सप्लाई होने आये एनर्जी ड्रिंक, रेड बुल, नकली मक्खन और अधोमानक पीने के पानी को पकड़ कर सैम्पल लिये।

शुक्रवार को खाद्य विभाग ने मिली सूचना पर नकली मावा पकड़ने बस स्टैंड पर पहुंची। सुबह मध्य प्रदेश से आने वाली बसों की चेकिंग की, ताकि उन्हें नकली मावा मिल जाये लेकिन उन्हें खाली हाथ ही संतोष करना पड़ा। इसके बाद टीम ने बस स्टैंड परिसर में बने होटलों पर मक्खन की पेटी सप्लाई कर रहे एक युवक को पकड़ लिया। जो एक एजेंसी का मालिक था।

टीम ने तुरंत मक्खन और रेडबुल ड्रिंक का सैम्पल भर कर जांच के लिए भेज दिया। साथ ही चेकिंग के दौरान 35 बोरी पानी के पाउच अनब्रांडेड जब्त कर लिये। कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग की टीम में आरएल कुशवाहा (चीफ), इंस्पेक्टर आरएस परमार, अरविन्द कुमार साहू, दिव्या त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, आजाद कुमार, कपिल गुप्ता, विजय बहादुर पटेल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close