Home Sliderखबरेबिहारराज्य

बिहार : राजदेव रंजन हत्याकांड में CBI शहाबुद्दीन को 8 दिनों के लिए लेगी रिमांड .

पटना, सनाउल हक़ चंचल-27 मई : बिहार के सीवान में हुए पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में राजद नेता और बाहुबली शहाबुद्दीन को सीबीआई आठ दिनों के रिमांड पर लेगी. मुजफ्फरपुर स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई को रिमांड की मंजूरी दे दी है.

सीबीआई के आईओ सुनील सिंह राउत ने शाहबुद्दीन को 10 दिनों तक पूछताछ के लिए अर्जी दी थी लेकिन कोर्ट ने 8 दिनों की अनुमति दी है. माना जा रहा है कि सोमवार से सीबीआई राजदेव हत्याकांड में शहाबुद्दीन से पूछताछ शुरू करेगी.

सीबीआई ने इस केस में शहबुद्दीन को 10 वां अभियुक्त बनाया है. सीबीआई की जांच में हत्याकांड में शहाबुद्दीन के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिले हैं. गौरतलब है कि राजदेव की पत्नी आशा रंजन पहले ही शहाबुद्दीन का नाम सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट में ले चुकी हैं.

सीबीआई पत्रकार राजदेव रंजन रंजन द्वारा तत्कालीन कारा मंत्री के सीवान जेल में शाहबुद्दीन से मुलाकात की खबर लिखे जाने को ही हत्याकांड के केन्द्र बिन्दु में रख कर जांच को आगे बढ़ा रही है. शहाबुद्दीन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़े : बिहार : नालंदा में हुए “द बर्निंग बस” के बाद पटना जिलाधिकारी ने उठाया कठोर कदम, यह सभी बस होंगी बंद.

Related Articles

Back to top button
Close