Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल

भाजपा के राष्ट्रपति उम्मीदवार से मै सहमत नहीं -मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 19 जून: भाजपा द्वारा बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुखिया व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोविंद का नाम केवल इसलिए चुना गया क्योंकि वे पहले भाजपा के दलित मोर्चा के नेता रहे हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने विपक्ष के कुछ नेताओं से बात की है और वे सभी कोविंद के नाम की घोषणा से हैरान हैं। यद्यपि सुश्री बनर्जी ने कोविंद के नाम का विरोध नहीं किया लेकिन कहा कि वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अथवा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज या फिर पूर्वमंत्री लालकृष्ण आडवाणी सरीखे नेताओं में से किसी को भी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया जा सकता था।

वहीं, तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि भाजपा के प्रेस कांफ्रेस के बाद उन्होंने कोविंद की उम्मीदवारी के बारे में जाना। कोविंद की उम्मीदवारी पर तंज कसते हुए डेरेक ने ट्वीट कर लिखा है आपमें से कितनों ने आज विकिपीडिया किया है? मैंने किया है। हिन्दुस्थान

आगे पढ़े : राम नाथ कोविंद होंगे NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार.

Related Articles

Back to top button
Close