खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

बैंक ऑफ बड़ौदा डकैती का मास्टर माइंड हावड़ा के पांचला से गिरफ्तार

मुंबई : पुलिस के रफ्त में आए आरोपी का नाम मोईनुद्दीन शेख (३४) बताया है। वह मुम्बई अंटोपी थाना इलाके के किस्मत नगर स्थित लाल्टु माटी इलाके के कमरा नंबर २० का निवासी है।बतादे की रविवार १२ नवम्बर को नवी मुम्बई के जुई नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा में सुरंग बनाकर लूट की गई थी।

लुटेरों ने बैंक के लॉकर से आठ किलो सोना व तीन करोड़ रुपए लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों मुंबई से गिरफ्तार किया था। लूट का मास्टर माइंड मोईऊन अब्दुल सिराज मिया शेख की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। वह फरार था।पुलिस ने उसके मोबाइल को ट्रेक कर पता लगाया तो उसका लोकेशन हावड़ा ग्रामीण के पांचला में मिला।

जिसके बाद नवी मुम्बई क्राइम ब्रांच यूनिट की चार सदस्यीय टीम में निरीक्षक एनबी खोलहाटकर ने सोमवार को हावड़ा ग्रामीण पुलिस की मदद से सोमवार शाम को पांचला के नलपुर में छापामारी कर मोईनुदीन को गिरफ्तार किया।मोइनुद्दीन नलपुर में अपनी बहन के घर रविवार को ही पहुंचा था। वंहा घर की तलाशी के दौरान सात-आठ लाख रुपया नगदी मिला है। उसकी निशानदेही पर लूट का ५०० ग्राम सोना भी बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button
Close