Home Sliderदेशनई दिल्ली

भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों को सदन में मौजूद रहने की हिदायत

नई दिल्ली, 01 अगस्त : संसद के मानसून सत्र में सदन की बैठकों से नदारद रहने की पार्टी सांसदों की शिकायत को भाजपा आलाकमान ने गंभीरता से लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद भाजपा सांसदों को आगाह कर चुके हैं कि वे सदन में कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहें, इसके बावजूद सांसदों की लेतलतीफी की आदत में बदलाव नहीं आ रहा। नतीजतन सरकार को कई बार सदन में कोरम के अभाव के कारण झेंपना पड़ा है।

मंगलवार को भाजपा संसदीय़ दल की बैठक में सांसदों की उपस्थिति को लेकर चर्चा हुई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि जब तक सत्र चल रहा है तब तक सभी सदस्यों को उपस्थित रहने को कहा गया है। सदस्यों की गैरहाजिरी को पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है।

अनंत कुमार ने बताया कि बैठक में सदस्यों को बताया गया कि पार्टी 15 अगस्त से 30 अगस्त तक संकल्प यात्रा निकालेगी। इस बारे में विचार विमर्श हुआ तथा इस बात पर भी चर्चा हुई कि 2022 तक भारत को कैसे विकसित बनाएं।

Related Articles

Back to top button
Close