Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

भ्रष्टाचार पर चलेगा योगी का हथौड़ा , 300 IAS-IPS अफसरों पर गिरेगी गाज

नई दिल्ली : यूपी की योगी सरकार ने भ्रष्ट नौकरशाहों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। सरकार के पास सभी लोगों की फाइल पहुंच चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में करीब 300 भ्रष्ट अफसरों की फाइल की समीक्षा की गई। उनके उपर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस बैठक के बाद संबंधित अधिकारी अलावा एसपी भी डरे हुए हैं।

दरअसल, सीएम योगी भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रूख अपनाए हुए हैं। उन्होंने एजेंसियों को दो माह के भीतर 400 हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है। इनमें राजनेता, आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस शामिल हैं। इनमें कुछ अफसरो के खिलाफ आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले भी दर्ज हैं। कई के खिलाफ जांच बाकि है। कुछ जांच प्रक्रिया को कई सालों से बढ़ाया जा रहा है। अफसरों के दवाब की वजह से कई फाइलें महीनों से एक ही जगह पड़ी हुई है। सीएम योगी द्वारा की गई बैठक इन्हीं लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का एक हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button
Close