Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

मरीना बीच पर ही होगा करुणानिधि का अंतिम संस्कार

 नई दिल्ली (8 अगस्त): तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम. करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर ही किया जाएगा। मद्रास हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के विरोध को खारिज करते हुए करुणानिधि की अंत्येष्टि मरीना बीच पर करने की इजाजत दे दी। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब करुणानिधि को उनके राजनीतिक गुरु सीएन अन्‍नादुरई के बगल में दफनाया जाएगा। आपको बात दें कि डीएमके ने याचिका दाखिल कर मांग की थी कि दिवंगत सीएम को उनके राजनीतिक गुरु सीएन अन्‍नादुरई के बगल में दफनाया जाए। जिसका राज्य सरकार के वकील ने विरोध करते हुए कहा थी पूर्व सीएम करुणानिधि की अंत्येष्टि मरीना बीच पर नहीं किया जा सकता है लेकिन, हाई कोर्ट ने इसे नहीं माना।

अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद एम करुणानिधि का उनके राजनीतिक संरक्षक और गुरु अन्नादुरई के बगल में समाधि बनेगी। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन और उनकी बेहद करीबी जयललिता मरीना बीच पर ही दफन किए गए थे और वहीं उनके स्मारक बनाए गए। ये दोनों राजनीति में करुणानिधि के कट्टर विरोधी थे। करुणानिधि के पूर्ववर्ती अन्नादुरई का जब निधन हुआ था, तब वह मुख्यमंत्री थे।

Related Articles

Back to top button
Close