Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

महंगाई की एक और मार , पेट्रोल और डीजल के बाद अब घरेलू सिलेंडर भी हुए महंगे

नई दिल्ली : पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ गया है। पेट्रोल और डीजल के बाद अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 1.49 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गया है।

सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम आज आधी रात से दिल्ली में 1.49 रुपये बढ़कर 499.51 रुपये प्रति सिलेंडर हो जायेगा। रसोई गैस के दाम में ये बढ़त खास तौर पर बेस प्राइस पर टैक्स बढ़ने की वजह से हुई है। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी है।

इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट आने के साथ डीजल का दाम पहली बार 70 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है। डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है। फ्यूल के दाम में रोजाना बदलाव शुरू होने के बाद डीजल के दाम में यह सबसे तेज बढ़त है।

दिल्ली में अब एक लीटर डीजल का दाम 70.21 रुपये प्रति लीटर होगा। यहां आपको बता दें कि दिल्ली में देश के चारों महानगरों में फ्यूल के दाम सबसे कम होते हैं। आज के बदलाव के आधार पर पेट्रोल का दाम भी बढ़कर 78.51 रुपये लीटर पर पहुंच गया।

Related Articles

Back to top button
Close