Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई में एक बार फिर इमारत में लगी भीषण आग , एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत , 7 घायल

मुंबई, 04 जनवरी : मुंबई उपनगर के अंधेरी में स्थित मरोल परिसर की मैमून इमारत में बुधवार की देर रात आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया है और कूलिंग का काम तेजगति से किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंबई के कमला मिल में लगी आग के बाद एक सप्ताह में आगजनी की यह दूसरी घटना है।

अंधेरी के मरोल में बोरी कॉलोनी में स्थित मैमून इमारत में रूम नंबर 603 में रात दो बजे के करीब आग लग गई और आग ने भीषण रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि घर में रह रहे लोग बाहर तक नहीं आ पाए और इस आग में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दाउदअली कपासी (80), तस्लीम अपासी कपासी (42), सकीना अपासी कपासी (14) और मोहिन अपासी कपासी (10) हैं। आग लगने की खबर जैसे ही अग्निशमन दल को मिली तो छह गाड़ियों पर सवार होकर जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चार लोगों की मौत हो गई। आग में जले हुए पांच लोगों का इलाज होली स्परीट अस्पताल में चल रहा है। 

इस आग से कपासी परिवार का जहां अंत हो गया है, वहीं पर पड़ोस में रहने वाले कोठारी परिवार के सदस्य घायल हैं। घायलों के नाम इब्राहिम कोठारी, सकीना कोठारी, हुसैन कोठारी, हजीफा कोठारी और झारा कटलरीवाला है। बाकी दो घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, इसके पहले कमला मिल में चल रहे एक पब में आग लग जाने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई, 04 जनवरी (हि.स.)। मुंबई उपनगर के अंधेरी में स्थित मरोल परिसर की मैमून इमारत में बुधवार की देर रात आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया है और कूलिंग का काम तेजगति से किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंबई के कमला मिल में लगी आग के बाद एक सप्ताह में आगजनी की यह दूसरी घटना है।

अंधेरी के मरोल में बोरी कॉलोनी में स्थित मैमून इमारत में रूम नंबर 603 में रात दो बजे के करीब आग लग गई और आग ने भीषण रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि घर में रह रहे लोग बाहर तक नहीं आ पाए और इस आग में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दाउदअली कपासी (80), तस्लीम अपासी कपासी (42), सकीना अपासी कपासी (14) और मोहिन अपासी कपासी (10) हैं। आग लगने की खबर जैसे ही अग्निशमन दल को मिली तो छह गाड़ियों पर सवार होकर जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चार लोगों की मौत हो गई। आग में जले हुए पांच लोगों का इलाज होली स्परीट अस्पताल में चल रहा है।

इस आग से कपासी परिवार का जहां अंत हो गया है, वहीं पर पड़ोस में रहने वाले कोठारी परिवार के सदस्य घायल हैं। घायलों के नाम इब्राहिम कोठारी, सकीना कोठारी, हुसैन कोठारी, हजीफा कोठारी और झारा कटलरीवाला है। बाकी दो घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, इसके पहले कमला मिल में चल रहे एक पब में आग लग जाने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button
Close