Home Sliderखबरेबिज़नेस

हरे निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 119 अंक उछला

नई दिल्‍ली. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का 119.32 अंक और 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 31,642.70 के स्‍तर पर बंद हुआ है. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 52.45 अंक और 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 9,251.50 के स्‍तर पर बंद हुआ है.

गौरतलब है कि बाजार बंद होते वक्‍त निफ्टी की 50 में से 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे. जबकि बाजार बंद होते वक्‍त सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और 15 शेयर हरे निशान पर थे.

बाजार बंद होते वक्‍त सेंसेक्स के 30 शेयरों में से ज्‍यादा तेजी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 4.81 फीसदी रही. वहीं, सेंसेक्स के शेयरों में गिरावट को यदि देखें तो एनटीपीसी के शेयर में 3.98 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 3.87 फीसदी, एक्सिस बैंक के शेयर में 3.81 फीसदी, औरएसबीआई के शेयर में 2.34 फीसदी व इंडसइंड बैंक के शेयर में 2.96 फीसदी की गिरावट रही है.

उललेखनीय है कि सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 32,083.32 के स्‍तर पर खुला था ,जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स अधिकतम 32,088.51 अंक तक और न्यूनतम 31,598 अंक तक गया. एक दिन पहले सेंसेक्‍स 31,443.38 के स्‍तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 71.85 अंकों के नुकसान के साथ 9,199.05 पर बंद हुआ था. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close