Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

मेट्रो की सवारी कर आंबेडकर जयंती समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे PM मोदी , पैसेंजर्स के साथ खिंचवाई सेल्फी

नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम एक बार फिर मेट्रो पैसेंजरों को उस समय चौंका दिया, जब डॉ. आंबेडकर नेशनल मेमोरियल का उद्घाटन करने के लिए उन्होंने सड़क मार्ग से जाने की जगह मेट्रो से जाने का विकल्प चुना। वह रास्ते में सहयात्रियों से मिले और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन: जानिए कितना होगा किराया , 2 घंटे में पहुंचेंगे मुंबई से अहमदाबाद

मोदी को शाम के समय दिल्ली विधानसभा के पास अलीपुर रोड पर बनाए गए डॉ. आंबेडकर नेशनल मेमोरियल का उद्घाटन करने जाना था। अगर इसके लिए वीआईपी रूट लगाया जाता, तो दिल्ली के एक बड़े हिस्से में पीक ऑवर्स के दौरान ट्रैफिक डिस्टर्ब होगा। इसे देखते हुए मोदी ने मेट्रो से यात्रा करने का विकल्प चुना। शाम 5:41 बजे वह अपने सरकारी आवास के नजदीक स्थित मेट्रो की येलो लाइन के लोक कल्याण मार्ग स्टेशन पर पहुंचे और वहां से मेट्रो लेकर शाम 6:01 बजे विधानसभा स्टेशन पर पहुंचे। वहां से गाड़ी में बैठकर वह आंबेडकर मेमोरियल गए। मेट्रो प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मेट्रो से ही वापस लौटे।

Related Articles

Back to top button
Close