खबरेस्पोर्ट्स

मैंने अपने काम के हर पल से प्यार किया : लेहमन

मेलबर्न (ईएमएस)। आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रुप में जस्टिन लैंगर की नियुक्त होने बाद टीम के पूर्व कोच डैरन लेहमन ने कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सुरक्षित हाथों में है। दक्षिण अफ्रीका दौर पर केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद के चलते लेहमन ने सीरीज के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके स्थान पर क्रिकेट क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज लैंगर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।

एक वेबसाइट ने पूर्व कोच लेहमन के हवाले से लिखा है, “जेएल (जस्टिन लैंगर) द्वारा किए गए संवाददाता सम्मेलन को देखकर मैं काफी संतुष्ट हुआ कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। उन्हें विश्व का सबसे अच्छा काम मिला है। मैं जानता हूं कि यह वो काम है जिसे मैं हर पल मिस करता हूं क्योंकि मैंने इस काम के हर एक पल से प्यार किया।” पूर्व कोच ने कहा, “लेकिन, यह समय है जब आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को आगे बढ़ना है और उनके इससे अच्छा इंसान नहीं हो सकता। उनके पास खिलाड़ियों का अच्छा समूह है और वह निश्चित तौर पर उत्साही होकर क्रिकेट खेलेंगे। लैंगर उनके साथ काम करने का आनंद उठाएंगे।”

Related Articles

Back to top button
Close