Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

यह मेरा अंतिम चुनाव है: सिद्धारमैया

बेंगलुरू (ईएमएस)। कर्नाटक में मतगणना से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि दक्षिणी राज्य में कांग्रेस सत्ता में बनी रहेगी और कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है। चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कहा, यह मेरा अंतिम चुनाव है। दलित मुख्यमंत्री बनने की संभावना के एक सवाल पर उन्होंने कहा, पार्टी अगर दलित मुख्यमंत्री पर निर्णय करती है तो यह अच्छा है। सिद्धारमैया ने विश्वास जताया कि कांग्रेस को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलेगा। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जेडीएस के साथ किसी तरह के गठबंधन की संभावनाओं से भी उन्होंने इंकार किया। एक्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, एक्जिट पोल अगले दो दिनों के लिए मनोरंजन है।

इस पर भरोसा करना वैसा ही है, जैसे किसी व्यक्ति को तैरना नहीं आता है और वह किसी सांख्यिकीविद पर भरोसा कर पैदल ही नदी पार कर जाए, जिसकी औसत गहराई चार फुट है। कृपया गौर कीजिए छह जोड़ चार जोड़ दो का औसत चार है। छह फुट पर आप डूब जाएंगे। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, इसलिए पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और शुभ चिंतक एक्जिट पोल के बारे में चिंतित ने हों, निश्चिंत रहें और खुशी मनाएं, हम फिर वापस आ रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक के मंगलवार को परिणाम घोषित होंगे।

Related Articles

Back to top button
Close