Home Sliderउत्तर प्रदेशराज्य

योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने कराया शादी का रजिस्ट्रेशन, 16 साल पहले हुई थी शादी

लखनऊ, 03 अगस्त : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को अपनी शादी के पंजीकरण के लिए आवेदन किया। वह अपनी पत्नी फौजिया सरवर फातिमा के साथ आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपर नगर मजिस्ट्रेट ट्रांसगोमती को अपना आवेदन पत्र सौंपा। इस मौके पर उनके साथ उनके पिता हैदर रविक, मां शाहिद बेगम, ससुर जमाल हामिद भी मौजूद रहे।

प्रदेश सरकार में वक्फ तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राज्य मंत्री मोहसिन रजा की शादी करीब 16 वर्ष पहले हुई थी। राज्य सरकार द्वारा विवाह पंजीकरण अनिवार्य किये जाने के बाद आज उन्होंने अपने निकाह के पंजीकरण के लिए आवेदन किया। आवेदन पत्र सौंपने के बाद मोहसिन रजा ने कहा कि देश संविधान से चलता है धर्म से नहीं। राज्य सरकार ने समाज के हित में निकाह तथा विवाह के पंजीकरण का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार के इस फैसले का स्वागत करता हूं। शादी का पंजीकरण हर किसी के लिए जरुरी है, सभी को रजिस्ट्रेशन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी शादी 4 सितंबर 2001 को हुई थी। 

mohasin-raza

गौरतलब है कि योगी कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य में सभी धर्मों और जाति के लिए शादी के पंजीकरण के प्रस्ताव को पारित किया था। अब इस नियम के लागू होने के बाद किसी भी तरह की योजना में विवाहित होने का सबूत देना होगा। उसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा। हालांकि सरकार के इस फैसले का लगभग सभी ने स्वागत किया है, लेकिन मुस्लिम समाज के लोगों ने धर्म के खिलाफ बताते हुए इसका विरोध किया है। विरोध के बावजूद राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने अपने समाज के लोगों को एक संदेश देते हुए सबसे पहले स्वयं की शादी के पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। 

वाट्सएप से चल रहा था सेक्स रैकेट  , 14 गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button
Close