खबरेनई दिल्लीबिज़नेस

रविवार को स्मृति ईरानी करेंगी नॉर्थ-ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन

नई दिल्ली, 28 जनवरी =  केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी 29 जनवरी से शिलांग में शुरू हो रहे दो दिवसीय नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगी। यह अपने तरह का पहला आयोजन होगा।

केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, कपड़ा राज्य मंत्री अजय टमटा, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया और अन्य गणमान्य लोग भी सम्मेलन में भाग लेंगे।

यह सम्मेलन कपड़ा और संबद्ध क्षेत्रों में निर्माण पर केंद्रित है। यह वस्त्र मंत्रालय और केंद्र सरकार के पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा उद्योग संघों फिक्की और सीआईआई के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन की थीम ‘पूर्वोत्तर क्षेत्र में अवसरों की तलाश’ रखा गया है। सम्मेलन का उद्देश्य उत्तर-पूर्व को निवेश का केंद्र बनाना है।

सम्मेलन में पूर्वोत्तर के सभी राज्य, यहां के उद्योग और देश भर के प्रमुख निवेशक हिस्सा लेंगे। इस क्षेत्र में वस्त्र निर्माण और रोजगार के लिए नए रास्ते खोलेगा।

Related Articles

Back to top button
Close