उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

राजभवन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

लखनऊ, 26 जनवरी (हि.स.)। राजभवन में भी शुक्रवार को 69वां गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम एवं उल्लास से मनाया गया। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने यहां ध्वजारोहण करके 35वीं बटालियन पीएसी का अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर राजभवन के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मियों से राज्यपाल ने भेंट की तथा गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

राजभवन में ध्वजारोहण के पश्चात् राज्यपाल ने विधान भवन के समक्ष गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली व परेड का अवलोकन किया। परेड का आयोजन लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा, मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य, स्थानीय सांसद, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सेना के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित थे।

परेड में सेना, पुलिस, पीएसी, होमगार्डस, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा विभिन्न विभागों एवं विद्यालयों द्वारा झांकी भी निकाली गयी। प्रदेश के स्थानीय कलाकारों के साथ महाराष्ट्र, अरूणांचल प्रदेश तथा अन्य राज्यों से आये कलाकारों ने भी समूह नृत्य व अन्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में पीएसी की 35वीं बटालियन द्वारा राष्ट्रगान बजाया गया। 

श्री नाईक ने राजभवन में तैनात मुख्य आरक्षी राणा प्रताप सिंह (पीएसओ), करतार सिंह (कमाण्डो), गया प्रसाद मौर्य (एमटी) एवं रामनिवास यादव (फायर) को सराहनीय सेवा के लिए मिले पुलिस पदक की बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया।

Related Articles

Back to top button
Close