खबरेराजस्थान

राज्य मंत्री फग्गन सिंह ने बांटे एक हजार सोलर लैम्प.

जयपुर, 30 जनवरी=  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उदयपुर के कोटड़ा के राय, मेरपुर, मालवीया, पावटीकला में वन विभाग के माध्यम से अविद्युतिकृत परिवारों के सदस्यों को सोलर लैम्प्स वितरित किए।

वन विभाग को मुम्बई के इको सोल्युशंस ट्रस्ट द्वारा यह लैम्प्स उपलब्ध करवाए गए थे। कार्यक्रम के दौरान एक हजार सोलर लेम्प्स वितरित किए गए। अभी तक कोटड़ा तहसील के 41 हजार अविद्युतकृत घरों में से साढ़े दस हजार घरों में सोलर लेम्प्स वितरित कर दिए गए हैं।

कुलस्ते ने मेरपुर नाके पर स्टेट मेडिशनल प्लांट्स बोर्ड के वित्तीय सहयोग से निर्मित लघु वन उपज प्रसंस्करण केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्राकृतिक संसाधन आधारित लघु वन उपज का मूल्य संवर्धन कर आदिवासियों द्वारा एलोवेरा ज्यूस, जेल, शेम्पू, साबुन, अगरबत्तियां, हर्बल गुलाल, सीताफल पल्प बनाने तथा शहद संग्रहण आदि गतिविधियों को सराहा।

Related Articles

Back to top button
Close