खबरेदेशनई दिल्ली

रिश्वत लेने के आरोप में आयकर आयुक्त गिरफ्तार

नई दिल्ली (ईएमएस)। गुवाहाटी में तैनात आयकर विभाग के एक आयुक्त को सीबीआई ने 50 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी श्वेताभ सुमन ने मुखौटा कंपनी के एक मामले में एक कारोबारी के आयकर आकलन में उसके पक्ष में आदेश देने के लिए कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी। एक बिचौलिए से रिश्वत की राशि बरामद की गई।

वहीं गुवाहाटी, जोरहट, शिलांग, नोएडा और दिल्ली में इस अधिकारी से जुड़े परिसरों की तलाशी ली गई। इसके अलावा सीबीआई ने आयकर अधिकारी (ऑडिट) प्रताप दास, नकद ले जाने वाले प्रंजोल सरमाह और वकील और आयकर सलाहकार रमेश गोयनका को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि वर्ष 2017-18 के दौरान, आयकर आयुक्त (ऑडिट), गुवाहाटी (सुमन), गुवाहाटी के ही अन्य आयकर अधिकारी और दो अन्य आरोपियों के संग इस षड्यंत्र में शामिल हुए है।

Related Articles

Back to top button
Close