Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

लंदन में पीएम मोदी की टिप्पणी से एम्स के डॉक्टर आहत

नई दिल्ली (ईएमएस)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक दिन अस्पताल में बिताने का आग्रह किया है। यह दूसरा मौका है जब एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन ने प्रधानमंत्री को डॉक्टरों की परेशानी समझने के लिए अस्पताल में एक दिन बिताने की अपील की है। डॉक्टरों ने मोदी को पत्र लिखकर उनके उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने डॉक्टरों के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा था कि वे दवा कंपनियों को प्रमोट करने के लिए ही विदेशों में होने वाली कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते हैं। डॉक्टरों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा विदेशी जमीन पर ऐसे बयान डॉक्टरों के मनोबल को तोड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा अच्छे-बुरे लोग हर जगह होते हैं, आपके मंत्रिमंडल में भी उनकी कमी नहीं है। लेकिन हर किसी को एक ही तराजू पर तौलना ठीक नहीं। डॉक्टरों ने आह्वान किया कि पीएम एक दिन के लिए एप्रन पहनें और डॉक्टरों के साथ सरकारी अस्पताल में गुजारें। इससे पहले भी पिछले साल डॉक्टरों ने पीएम मोदी को 24 घंटे के लिए एप्रन पहन कर अस्पताल में गुजारने की अपील की थी।

पीएम मोदी ने लंदन में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में जेनेरिक दवाओं की कीमत के बारे में बात की थी। उन्होंने विदेशों में डॉक्टरों द्वारा फार्मा कंपनियों के सम्मेलनों में भाग लेने के लिए डॉक्टरों की आलोचना की थी। पीएम की आलोचना के बाद एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की। कहा कि दवाइयों की कीमतें तय करना डॉक्टरों के नहीं, सरकार के हाथ में है। एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ़ हरजीत सिंह भट्टी ने कहा कि डॉक्टर सिर्फ वही दवाइयां लिखते हैं, जो अस्पताल में उपलब्ध होती है। जब दवाइयों के रेट डॉक्टर तय नहीं करते तो उनके लिए ऐसे बयान क्यों दिए जाते हैं? डॉक्टर हरजीत ने कहा कि डॉक्टरों की कमी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के चलते पहले ही बहुत चुनौतियां हैं। डॉक्टर और मरीज के बीच में बढ़ी दूरियों को कम करने के लिए पहले ही डॉक्टर प्रयासरत हैं और ऐसे में पीएम का ऐसा बयान निराश करने वाला है। ऐसे बयान मेडिकल टूरिज्म को भी नुकसान पहुंचाने वाले हैं।

इंडियन मेडिकल असोसिएशन के प्रेजिडेंट डॉ़ रवि वानखेडकर ने भी ने कहा कि हम सभी भारतीय डॉक्टर पीएम मोदी की टिप्पणियों से दुखी हैं। डॉक्टरों के दवाई लिखने के मसले में क्वॉलिटी एक बहुत बड़ी अड़चन है। मौजूदा समय में सरकार द्वारा क्वॉलिटी की जांच केवल एक प्रतिशत है। ऐसे में आप डॉक्टरों से क्या उम्मीद करते हैं?

Related Articles

Back to top button
Close