उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

लखनऊ से दिल्ली ​के लिए प्रतिदिन चलेगी डबल डेकर ट्रेन

लखनऊ, 06 जून = लखनऊ से आनंदविहार के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को अब शताब्दी एक्सप्रेस की तरह सप्ताह में सात दिन चलाया जाएगा। इसके साथ ही डबल डेकर ट्रेन का समय भी बदल जाएगा। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डबल डेकर ट्रेन को सुबह 7.30 बजे लखनऊ से चलाया जाएगा जो दोपहर चार बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। जयपुर से लिंक होने के बाद डबल डेकर का संचालन प्रतिदिन कर दिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि जुलाई से डबल डेकर को लखनऊ से जयपुर के लिए शुरू कर दिया जाएगा। लखनऊ से आनंद विहार जाने वाली डबल डेकर का जयपुर तक चलने का रास्ता साफ हो चुका है। रेलवे बोर्ड ने लखनऊ से जयपुर का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। डबल डेकर को जयपुर तक कब से चलाया जाएगा इसका फैसला अब पूर्वोत्तर रेलवे को लेना है।

दिनदहाड़े फसलों की रखवाली कर रहे किसान दम्पति की हत्या !

जयपुर के लिए चलने के बाद ये लखनऊ से आनंद विहार के बजाए दिल्ली कैंट के लिए रोजाना चलाई जाएगी। लखनऊ से आनंदविहार चलने वाली डबल डेकर को लखनऊ से सुबह पांच बजे चलाया जाता है, जो दोपहर एक बजे आनंदविहार पहुंचती है। जयपुर तक चलने के बाद इसको आनंदविहार के बजाए दिल्ली कैंट तक चलाया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक, संरक्षा आयुक्त ने इसको जयपुर तक चलाए जाने की अनुमति दे दी है। जुलाई से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close