खबरे

विधानसभा की कार्यवाही के खिलाफ ,डीएमके एक दिन की भूख हड़ताल पर.

Tamilnadu. चेन्नई, 22 फरवरी=  डीएमके ने बुधवार को नौ बजे से पांच बजे तक भूख हड़ताल करने की घोषणा की है। यह हड़ताल जिले की सभी राजधानीयों में की जाएगी। यह हड़ताल विधान सभा की उस कार्यवाही के खिलाफ है जिसमें एडापडी पलनीसामी ने विपक्ष को हटाने के बाद 122-11 से अविश्वास प्रस्ताव जीता था।

इसी बीच डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष और विपक्षी नेता एम के स्टालिन ने विधानिसभा सचिव के समक्ष एक पत्र प्रस्तुत किया है जिसमें कहा गया है कि उन्हे स्पीकर धनपाल पर कोई विशवास नहीं है। इस बीच उच्च न्यायालय ने विधानसभा की कार्यवाही और विश्वास मत पर मामले की सुनवाई के लिए 18 तारीख निर्धारित की है। स्टालिन के नेतृत्व में भूख हड़ताल पूरे राज्य में शुरु की गई। पार्टी इस धारणा को मिटाना चहती है कि वह शांतिपूर्ण आंदोलन करने में असक्षम है। उनके द्वारा विधानसभा में किए गए व्यवहार की व्यापक आलोचना की गई थी।

Related Articles

Back to top button
Close