उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

शहीद के बच्चों को पढ़ाने के लिए केंद्रीय विद्यालय ने बढ़ाया हाथ

देवरिया, 05 मई (हि.स.)। जनपद के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के टीकम पार के शहीद प्रेमसागर के बच्चों के पढ़ाई के लिए केंद्रीय विद्यालय ने हाथ बढ़ाया है। विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधीमंडल ने गुरुवार को शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और शहीद के बच्चों को केन्द्रीय विद्यालय में नामांकन कराने का आश्वासन दिया।

उक्त थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टीकमपार निवासी प्रेमसागर जो बीएसएफ के जवान थे। एक मई 2017 को पुंछ में पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हो गए। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक में किया गया। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रामचंद्र के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शहीद के घर पहुंचा और शिक्षकों ने प्रेमसागर को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार की आर्थिक मदद की। विद्यालय के प्राचार्य ने शहीद के बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने की बात कही।

रजवाह में गिरा अनियंत्रित टैंकर 14 की मौत, 27  घायल

बच्चों के नामांकन के लिए विद्यालय में नामांकन कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान शिक्षक रविशंकर, उपेंद्र तिवारी ,रत्नसेन राव ,आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
Close