Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

सुविधा के लिए आठ रेलगाड़ियों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच.

National. नई दिल्ली, 02 फरवरी= रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आठ रेलगाड़ियों की यात्री वहन क्षमता में अस्थायी रूप से वृद्धि करते हुए उनमें अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 19061/19062 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस में 2, 9, 16 और 23 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से तथा 3, 10, 17 और 24 फरवरी को रामनगर से चलने वाली ट्रेन में एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 19021/19022 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्‍सप्रेस मे दिनांक 4, 11, 18 और 25 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से तथा 6, 13, 20 और 27 फरवरी को लखनऊ से एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 18631/18632 रांची-अजमेर-रांची गरीब नवाज़ एक्‍सप्रेस में 2 फरवरी से 30 मार्च तक प्रत्‍येक गुरुवार को रांची से तथा 4 फरवरी से 1 अप्रैल तक अजमेर से एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 18611/18612 रांची-वाराणसी-रांची एक्‍सप्रेस में 3 फरवरी से 31 मार्च तक प्रत्‍येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को रांची से तथा 4 फरवरी से 1 अप्रैल तक वाराणसी से एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close