खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

सुसाइड गेम में आखरी लेवल पूरा करने के लिये 14 साल के छात्र ने 7वी मंजिल से लगाई छलांग

मुंबई : इंटरनेट और इंटरनेट गेम्स की कई नुकसान सुने हैं, लेकिन यहां जो हम बताने जा रहे हैं, इससे घातक कुछ और नहीं हो सकता। रूस में बने ब्लू व्हेल चैलेंज सुसाइड गेम की आहट अब भारत में भी सुनाई दे रही है। मुंबई में 14 साल के किशोर ने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी, तो कहा गया कि वह यही सुसाइड गेम खेल रहा था।

मनप्रीत के दोस्त मान रहे हैं कि मोबाइल गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज गेम’ का टास्क पूरा करने के लिए उसने यह कदम उठाया है. वह पिछले कुछ दिन से इसी गेम में बिजी था. गेम में 50 लेवल होते हैं और अंतिम लेवल में ऊंची छत से कूदकर जान देना होता है. उसके दोस्तों के मुताबिक, मनप्रीत ने गूगल पर खुदकुशी के तरीके भी सर्च किए थे. मौत से पहले उसने रूस जाने की भी बात की थी, जहां उसे सीक्रेट ग्रुप के साथ गेम खेलना था. इस खेल से जुड़ा भारत में खुदकुशी का ये पहला मामला कहा जा रहा है.

अब तक 19 देशों में 200 खुदकुशी

बता दें कि ‘ब्लू व्हेल चैलेंज गेम’ खेलने वाले लोगों में अबतक दुनियाभर करीब 200 से ज्यादा लोगों के मर जाने की बात कही गई है. इसमें अकेले रूस में ही 130 मौतों का दावा किया गया है. अमेरिका और पाकिस्तान समेत दुनिया के 19 देशों में इस गेम की वजह से खुदकुशी करने या कोशिश करने के सैकड़ों मामले आ चुके हैं.

25 साल के फिलिप बुडेकिन ने बनाया है गेम

‘द ब्लू व्हेल गेम’ को 25 साल के फिलिप बुडेकिन ने साल 2013 में बनाया था. रूस में इस गेम में सुसाइड का पहला केस साल 2015 में आया था. इसके बाद फिलिप को जेल की सजा हो गई. हालांकि, फिलिप दावा करते हैं कि यह गेम समाज में सफाई के लिए है. खुदकुशी करने वाले बायोलॉजिकल वेस्ट होते हैं.

ये हैं गेम के रूल्स और 50 टास्क .
1.’द ब्लू व्हेल गेम’ में 50 दिन तक टास्क बताए जाते हैं. इसे इंटरनेट पर खेला जाता है.
2.हर टास्क को पूरा करने पर हाथ पर एक कट करने के लिए कहा जाता है.
3. आखिर में व्हेल की आकृति उभरती है.
4.इसमें हाथ पर ब्लेड से एफ-57 उकेरकर फोटो भेजने को कहा जाता है.
 5.इसके साथ ही सुबह 4.20 बजे उठकर हॉरर वीडियो या फिल्म देखने के लिए और क्यूरेटर को भेजने के लिए कहा जाता है.
 6.हाथ की 3 नसों को काटकर उसकी फोटो क्यूरेटर को भेजनी होती है.
 7.सुबह ऊंची से ऊंची छत पर जाने को कहा जाता है.
 8.कागज की सीट पर व्हेल बनाकर क्यूरेटर को भेजना होता है.
9.व्हेल बनने के लिए तैयार होने पर अपने पैर में ‘यस’ उकेरना होता है. और नहीं तैयार होने पर अपने को चाकू से कई बार काटकर सजा देना होता है.
10.चार स्टेज में छत पर जाना होता है.
11.क्यूरेटर के द्वारा भेजी गई म्यूजिक को सुनना होता है.

BLUE-WHEL-GAME

और आखरी में 50वें दिन प्लेयर को किसी ऊंचे छत से कूदकर खुदकुशी कर विजेता बनने की बात कही जाती है.

Related Articles

Back to top button
Close