Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

सेना से नहीं की थी स्वयंसेवकों की तुलना : संघ

नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया है। संघ ने स्पष्ट किया है कि सरसंघचालक ने स्वयंसेवकों की तुलना सेना से नहीं की थी। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने सोमवार को वक्तव्य जारी कर कहा है कि सरसंघचालक मोहन भागवत के मुजफ्फरपुर (बिहार) में दिए गए वक्तव्य को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। 

उन्होंने बयान में कहा है कि भागवत जी ने कहा था कि परिस्थिति आने पर तथा संविधान द्वारा मान्य होने पर भारतीय सेना को सामान्य समाज को तैयार करने के लिए 6 महीना का समय लगेगा तो संघ स्वयंसेवकों को भारतीय सेना 3 दिन में तैयार कर सकेगी, कारण स्वयंसेवकों को अनुशासन का अभ्यास रहता है। यह सेना के साथ तुलना नहीं थी पर सामान्य समाज और स्वयंसेवकों के बीच में थी। दोनों को भारतीय सेना को ही तैयार करना होगा।

Related Articles

Back to top button
Close