Home Sliderखबरे

सोनू का मौलवी को जवाब , बोले 10 लाख रुपया तैयार रखो

mumbai : मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर किए गए ट्वीट के बाद विवाद में फंसे गायक सोनू निगम ने उस मौलवी को जवाब दिया है जिन्होंने उनका सर मुंड़ने वाले व्यक्ति को दस लाख रुपए देने का ऐलान किया था.

https://twitter.com/sonunigam/status/854548450548908032

बुधवार को किए गए ट्वीट में निगम ने कहा, “आज दो बजे आलिम मेरे घर आएगा और मेरा सिर शेव करेगा. मौलवी, अपने दस लाख तैयार रखो.”

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पश्चिम बंगाल के एक मौलवी ने सोनू निगम का सिर शेव कर, गले में जूतों का हार पहनाकर घुमाने पर दस लाख रुपए देने का ऐलान किया था.सैय्यद शाह आतिफ़ अली अल कादरी नाम के पश्चिम बंगाल के एक मौलवी ने प्रेस कांफ्रेंस करके सोनू निगम के ख़िलाफ़ ये ऐलान किया था.

सोनू निगम ने सवाल किया, “क्या ये धार्मिक गुंडागर्दी नहीं है?”

_95684243_64eb68f6-f6ba-4456-8594-3e6e8ee01dc4

सोनू निगम ने अज़ान की लाउडस्पीकर से आने वाली आवाज़ से नींद ख़राब होने की शिकायत करते हुए ट्वीट किए थे

जिसके बाद से ही उन्हें लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.अपने ट्वीट में सोनू निगम ने मंदिरों और गुरुद्वारों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का भी ज़िक्र किया था.सोनू निगम ने कहा था कि मंदिर-मस्जिद जैसे धर्मस्थलों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को रोका जाना चाहिए.विवाद होने के बाद से सोनू निगम लगातार ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार दो बजे अपने घर प्रेसवार्ता भी बुलाई है.

Related Articles

Back to top button
Close