खबरेदेशनई दिल्ली

स्कूलों में लगाई जाएं सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

-राष्ट्रीय महिला आयोग का एचआरडी मंत्रालय को सुझाव

नई दिल्ली (ईएमएस)। राष्ट्रीय महिला आयोग ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि स्कूलों में लड़कियों के लिए सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित की जाएं और इस्तेमाल किए गए पैड्स को प्राकृतिक रूप से नष्ट किए जाने की व्यवस्था की जाए। महिला आयोग मेंन्स्ट्रुअल हाइजीन डे और मेंस्ट्रुअल हाईजीन मैनेजमेंट के समर्थन में है, जिसका काम विश्वभर में माहवारी से संबंधित रूढ़ियों को दूर करना और जागरुकता फैलाना है।

महिला आयोग ने एचआरडी मंत्री प्रकाश जावडेकर से अपील की है कि पूरे भारत में स्कूलों में सैनेटरी नैपकिन वेंडिग मशीन स्थापित की जाएं। महिला आयोग ने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के संबंध में यूज्ड सैनेटरी पैड्स को प्राकृतिक तौर पर नष्ट करने के लिए भी मशीनें लगाई जाएं। बता दें, 28 मई को मेंस्ट्रुअल हाईजीन डे के नाम से मनाया जा रहा है और लड़कियों को इससे संबंधित जानकारी देने के लिए वैश्विक स्तर पर कैंपेन चलाए जाने का प्रयास किया जाता है।

Related Articles

Back to top button
Close