Home Sliderखबरेदेशमहाराष्ट्र

गणतंत्र दिवस पर पालघर जिला के पालकमंत्री दादाजी भूसे ने झंडारोहण के बाद  क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर को किया ”पालघर रत्न” से सम्मानित

पालघर : पालघर जिले में मंगलवार को जगह जगह तिरंगा झंडा फहराकर बड़े उत्साह के साथ 72 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया, वही 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के मंत्री व पालघर जिला के पालकमंत्री दादाजी भूसे ने पालघर के कोलगाव में स्तिथ पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली।

देखे विडियो …..

क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ‘’पालघर रत्न’’ से हुए  सम्मानित…

देखे विडियो …..

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पालघर में झंडा फहराने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री व पालघर जिला के पालकमंत्री दादाजी भूसे ने करीब 33 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले पालघर एक्सप्रेस के नाम से उभरे क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर को बधाई देते हुए उन्हें पालघर रत्न से सम्मानित किया । क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की मौजूदगी में पालकमंत्री ने पालघर जिला में हुए विकास कामो को गिनाते हुए कहा की खिलाड़ियों के हौसलें को बढ़ाने लिए पालघर में 16 एकर जमीन पर राष्ट्रीय स्तर का खेल का मैदान तैयार किया जायेगा .

इस दौरान पालघर एसपी दत्तात्रय शिंदे , पालघर जिला परिषद के सीईओ सिद्धराम सालीमठ, सांसद राजेन्द्र गावित ,क्रिकेटर सार्दुल ठाकुर समेत पालघर जिला के स्थानिंक नेता,सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी व अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे .

Related Articles

Back to top button
Close