खबरे

‘हाई स्कूल’ फिल्म शैली के जनक हैं करण

मुंबई (ईएमएस)। फिल्मकार करण जौहर वर्ष 1998 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के समय से ही ‘हाई स्कूल’ फिल्म शैली के जनक हैं। यह कहना है फिल्म निर्माता एकता कपूर का। एकता ने ट्वीट किया, ‘‘करण जौहर, पूरी दुनिया को लग रहा है कि मैं ‘पंच बीट’ के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का स्पिन ऑफ बना रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं हैं। लेकिन ‘कुछ कुछ होता है’ के समय से तुम इस शैली के जनक हो, इसलिए कृपया इस शो को अपना आशीर्वाद दो और रोज वूडियन्स को शुभकामनाएं दो। एएलटी बालाजी में हम सभी तुमसे प्यार करते हैं।’’ मालूम हो कि ‘पंच बीट’ बोर्डिंग स्कूल की पृष्ठभूमि में बना किशोरों पर आधारित शो है।

इसमें पांच दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। ‘पंच बीट’ की प्रशंसा करते हुए करण ने कहा कि यह शो काफी अच्छा लग रहा है और इसलिए वह विशेष तौर पर इसे देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक्तू, ‘पंच बीट’ बहुत अच्छा लग रहा है। हाई स्कूल शानदार है। मुझे यह जल्द दिखाएं। मुझे यह शो देखने का विशेष अधिकार चाहिए। आपको प्यार और आपकी टीम को भी ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।’’

Related Articles

Back to top button
Close