खबरेस्पोर्ट्स

ICC ने सैम्युल्स पर से हटाया बैन .

Sports. दुबई, 17 फरवरी = अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी मार्लोन सैम्युल्स पर लगा गेंदबाजी न करने का प्रतिबंध हटा लिया है। आईसीसी ने एक साल के लिए लगाए गए इस प्रतिबंध को वापस लिया। सैम्युल्स पर यह प्रतिबंध दिसम्बर 2015 में लगाया गया था। सैम्युल्स के एक्शन को लेकर दो साल में दो बार आईसीसी में शिकायत दर्ज की गई थी। प्रतिबंध का समय पूरा होने के बाद 29 जनवरी से ही सैम्युल्स के एक्शन की लगातार जांच हो रही थी, जिसके बाद आईसीसी ने उनके एक्शन को सही पाया। आईसीसी के नियमों के अनुसार ऑफ-स्पिनर बॉलिंग करते वक्त 15 डिग्री तक हाथ घुमा सकता है। अगर अंपायर बॉलर के एक्शन में कोई गलती पाता है तो वह आईसीसी को शिकायत कर सकता है।

टेस्ट मैच : लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाये.

हाल ही में 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में मार्लोन सैम्युल्स के खिलाफ तीसरी बार शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में तेज गेंद डालने के कारण यह शिकायत दर्ज हुई थी।

Related Articles

Back to top button
Close